माफ़ कर देना एक ताकत है। इसका सीधा मतलब है - छोड़ देना, जाने देना। इसका उसके व्यवहार को माफ़ करने से कोई लेना-देना नहीं है। इसक मतलब है कि बस उस पूरी घटना को अनदेखा कर देना। हमे यह जानने कि ज़रुरत नहीं है कि कैसे माफ़ करना है। हमे बस माफ़ करने के लिए तैयार रहने कि ज़रुरत है। 'कैसे करना है' कि चिंता ब्रह्माण्ड कर लेगा। इसके अनुभव के लिए वह व्यक्ति चुनें जिसे माफ़ कर देने कि आपको सबसे ज़्यादा ज़रुरत है।
कड़वाहटें मन में रहतीं हैं तो किसी कोने तक सकारात्मकता का उजाला फैलने से रोकेंगी। अब माफ़ करके देखिये। मन में पूरा उजाला होगा। कोई उलझन नहीं। ना कोई जिक्र, ना किसी का नाम।
जो माफ़ कर देता है उसकी रिश्ते निभाने की काबिलियत सामने वाले से ज़्यादा होती है।
और यह भी जान लें की हमेशा औरों द्वारा माफ़ कर दिया जाना काफी नहीं होता। ज़िन्दगी में सुकून के लिए कभी-कभी हमे खुद को भी माफ़ करने कि ज़रुरत है।
2 Comments
Nice article,when we forgive someone it gives us inner peace.
ReplyDeleteIndeed. To forgive someone is to free our self from heavy heartedness.
Delete